फटे दूध से झटपट बनेंगी 5 ऐसी टेस्टी चीजें...जिन्हें खाकर पेट भरेगा, मन नहीं

गर्मियों में दूध को बचाकर रख पाना चुनौती से कम नहीं है.

घर में दूध गलत तरीके से स्टोर करने पर यह फट सकता है.

इस दूध को ज्यादातर लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं.

लेकिन आप चाहें तो कुछ टेस्टी चीजों को भी बना सकते हैं.

दूध फट जाए तो इसे फेंकने के बजाय पनीर बना सकते हैं.

खराब हो चुके दूध का यूज सूप बनाने में किया जा सकता है.

इस दूध से स्वाद से भरपूर रसगुल्ले भी बनाए जा सकते हैं.

कपड़े से पानी निकाल इसका परांठा बनाया जा सकता है.

फटे दूध से मसालेदार सब्जी की गाढ़ी ग्रेवी बना सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें