Pitti Engineering Limited ने लॉन्च किया QIP

Moneycontrol News July 09, 2024

By Roopali Sharma

स्मॉल कैप कंपनी पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड  कालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाएगी. QIP का इश्यू साइज 360 करोड़ रुपये है

कंपनी पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड

पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयरों में 8 जुलाई को इंट्राडे में 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई और स्टॉक ने 1195.50 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया

2 फीसदी तक की तेजी देखी गई

यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी. कंपनी के शेयरों में 1.34 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1156.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी के शेयरों में गिरावट

इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,705.95 करोड़ रुपये हो गया है, स्टॉक का 52-वीक लो 365 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप 

पिट्टी इंजीनियरिंग के क्यूआईपी का इश्यू प्राइस 1054.25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 8.93 फीसदी डिस्काउंट पर है

इश्यू प्राइस तय किया गया

QIP एक ऐसा तरीका है जिससे कोई कंपनी एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल बायर्स को शेयर अलॉट करके फंड जुटाती है

शेयर अलॉट करके फंड 

पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 62.48 फीसदी बढ़कर 40.36 करोड़ रुपये हो गया

पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड का नेट प्रॉफिट

इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 247.50 करोड़ रुपये की तुलना में 32.48 फीसदी बढ़कर 327.88 करोड़ रुपये हो गया

कंपनी का रेवेन्यू

पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड एक भारत की कंपनी है, जो लोहा और स्टील से इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है

क्या करती है Pitti Engineering