हैरान कर देती हैं मोर और मोरनियों की ये खास बातें, क्या आप जानते हैं?

मोर दुनिया के सबसे रंगीन और आकर्षक जानवर माने जाते हैं.

मोरनी मोर का मोरपंख देख कर अपना साथी चुनती है.

बहुत कम मोर बिना रंग के भी होते हैं, जो सफेद मोर कहलाते हैं.

ज्यादा उम्र होने पर मोरनी के पंख मोर की तरह हो जाते हैं.

फैले हुए और लंबे पंख केवल मोर के यानी नर के होते हैं.

मोर बरसात में मोरनी को आकर्षित करने के लिए नाचते हैं.

कलंगी के जरिए मोर मोरनी एक दूसरे की भावनाएं महसूस करते हैं.

मिलाप के हर मौसम के अंत में मोर के पंख झड़ते हैं.

मोर पूंछ का इस्तेमाल कर कुछ ही ऊंचा उड़ सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें