कुछ ऐसा है 

पुतिन का घर

Rohit Jha/Trending

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर का नाम नोवो-उगार्योवो (Novo Ogarevo) है

ये रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक सबअर्बन रेजिडेंस है

ये घर मॉस्को शहर से कुछ दूर एक जंगल में नदी के किनारे पर है

ये मॉस्को के पास Rublyovo-Uspenskoye Highway पर बना है

पुतिन विदेशी मेहमानों से भी अक्सर यहां ही मुलाकात करते हैं

नोवो-उगार्योवो आधिकारिक फंक्शन, विदेशी मेहमान से मुलाकात में इस्तेमाल होता है

इसे 1950 में सोवियत संघ के नेता Georgy Malenkov के कहने पर बनाया था

पुतिन ने 2000 में रिनोवेट करवाया और 2000 में इसे प्राइवेट रेजिडेंस माना गया

ये काफी लग्जरी है और विशेष कलाकारी के साथ इसे बनाया गया है

इसके चारों तरफ 6 मीटर ऊंची दीवार है. साथ ही ये किसी महल से कम नहीं है

महल में ही एक खास बंकर है और विपरीत परिस्थिति में यहां छुपा दिया जाता है

साथ ही यहां से पुतिन के लिए एक खास रेलवे नेटवर्क भी है

ये ट्रेन काफी सिक्योरिटी वाली ट्रेन है. इसका इस्तेमाल पुतिन ही करते हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें