बाबा अमरनाथ की यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें!

Moneycontrol News July 11, 2024

By Roopali Sharma

सनातन धर्म में अमरनाथ यात्रा को बेहद फलदायी माना गया है. इस यात्रा के लिए शिव भक्त पूरे वर्ष इंतजार करते हैं. वर्ष 2024  में 29 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है

अमरनाथ धाम की यात्रा

इस यात्रा में शिव भक्त अधिक संख्या में शामिल होते हैं. खराब मौसम होने के बाद भी श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिलता है

श्रद्धालु बेहद उत्सुक

अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ बातों अवश्य ध्यान में रख  लें

इन बातों का रखें ध्यान

अमरनाथ यात्रा का सफर थोड़ा कठिन होता है. ऐसे में अगर  आपको किसी भी प्रकार की शारीरिक दिक्कतें हैं तो यात्रा पर जाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें. पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही अमरनाथ यात्रा  पर निकलें

कठिन सफर

यात्रा में धोती या साड़ी ले जाना अच्छा नहीं होता है, क्योंकि इसे पहनकर यात्रा करने में सहूलियत नहीं होती है. ऐसे में पहाड़ों पर चढ़ाई के वक्त  आरामदायक कपड़े पहने

कपड़ों का चयन

सामान्य बैग में सामान न ले जाएं, मानसून का ध्यान रखते हुए वाटरप्रूफ बैग का उपयोग  करें

वाटरप्रूफ बैग का उपयोग

अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने पास कुछ जरूरी समाना जैसे- मेडिकल किट,  सर्दी-जुकामा, बदन दर्द और बुखार की की दवाइयां साथ में जरूर रखें

दवाइयां साथ में जरूर रखें

  यात्रा के दौरान साथ में पानी का बोतल भी रखें और जरुरत पड़ने पर पानी पीते रहें. इससे आपको डिहाइड्रेशन नहीं होगा और यात्रा आरामदायक महसूस होगा

पानी का बोतल भी रखें

नंगे पैर या हील्स पहनकर यात्रा का ख्याल न लाएं, बल्कि ट्रैकिंग के मुताबिक आरामदायक जूते पहनें

आरामदायक जूते पहनें

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप अमरनाथ धाम की अपनी यात्रा को सुखद और आरामदायक बना सकते हैं

सुखद और आरामदायक यात्रा