अपने सपनों के महल को गलती से भी इस दिशा में ना ले!
Moneycontrol News July 11, 2024
By Roopali Sharma
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि किसी मकान को खरीदते समय या बनाते समय वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाए, तो ऐसे में व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से बचा रहता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार
ऐसे में कार्नर यानी तीन ओर से खुला हुआ मकान लेना वास्तु की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता है. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों?
कार्नर हाउस
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि कार्नर वाला घर खरीदने से व्यक्ति की जीवन की समस्याएं बढ़ने लगती हैं, क्योंकि ऐसे घर को केतु का घर माना जाता है
केतु का घर बोलते है
बहुत कम लोगों को पता होगा कि कॉर्नर का घर केतु का घर कहा जाता है इस घर में पॉजिटिव एनर्जी कम आती है
पॉजिटिव एनर्जी की कमी रहती है
कार्नर वाले घर में रहने से व्यक्ति के जीवन की समस्याएं बढ़ जाती हैं. इससे व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है
क्या होता है परिणाम?
वास्तु शास्त्र में यह भी माना जाता है कि यदि आपका घर बाएं कोने पर है, यानी यदि सड़क दाईं ओर से घर की ओर आती है तो महिलाओं के जीवन में समस्याएं उत्पन्न होती हैं
महिलाओं के जीवन में समस्याएं
अगर आपका घर अर्धचंद्रकार यानि आधे चांद के घेरे में है तो समझ जाइए ये आपके वास्तु दोष का कारण बन सकता है. ये घर में कलेश का माहौल ला सकता है
अर्धचंद्राकार मकान
इस मकान में रहने वाले सदस्यों को धनहानि, परिवार में लड़ाई-झगड़े आदि होने लगते हैं. साथ ही वास्तु शास्त्र में माना गया है कि ऐसे घर में नकारात्मकता का प्रवेश जल्दी होता है
नकारात्मकता का प्रवेश
यदि आपका घर कॉर्नर का है तो ऐसे में कौन से वास्तु दोष होते हैं जो आपको परेशान कर सकते हैं