इस Railway Stock में आ सकती है जबरदस्त तेजी!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 12, 2024

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ओरिएंटल फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय रेलवे से 432.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

ओरिएंटल फाउंड्री 

कंपनी ने 11 जुलाई को यह जानकारी दी. इस बीच कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 378.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

शेयरों में अपर सर्किट

इसका 52-वीक हाई है. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,326.53 करोड़ रुपये हो गया है.  स्टॉक का 52 वीक लो 53.15 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार इस ऑर्डर में रेलवे बोर्ड द्वारा स्पेसिफाइड 1200 BVCM-C वैगनों का निर्माण और सप्लाई शामिल है

निर्माण और सप्लाई शामिल

कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि से 154.56 फीसदी बढ़कर Q4FY24 में ₹4.37 करोड़ हो गया

कंपनी का नेट प्रॉफिट

पिछले एक महीने में ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 50 फीसदी की तेजी देखी गई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है

शेयरों में तेजी देखी गई

 पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 930 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है. इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों में इसने 5345 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

बंपर मुनाफा कराया