हवाड़ा ब्रिज से जुड़े ये फैक्ट्स हैरान कर देंगे!

ये दुनिया का छठा ऐसा ब्रिज है जिसमें एक भी खंभा नहीं है.

हवा में लटकने वाला ये दुनिया का सबसे व्यस्त पुल है.

इस पुल पर हर दिन 2 लाख लोग पैदल चलते हैं वहीं 1 लाख कारें पास होती हैं.

साल 1993 तक पुल पर ट्राम भी चला करती थी.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान ने कलकत्ता पर बम गिराए थे

मगर पुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

जहां आज का हावड़ा ब्रिज है, वहां पुराना ब्रिज था जिसे लोग पुरोनो ब्रिज कहते थे.

वो पीपे से बना पुल था जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर 1874 को हुई थी.

1945 में पुल को डिसमैंटल कर दिया गया था क्योंकि नए पुल का निर्माण हो चुका था.