कमाल का स्क्रब जो दूर भगाएं चेहरे की चिपचिपाहट 

Moneycontrol News July 16, 2024

By Roopali Sharma

मानसून के मौसम में

बारिश में चेहरे का चिपचिपापन बढ़ जाता है.  त्वचा में चिपचिपापन होने के कारण पिंपल्स और एक्ने की समस्या होने लगती है

ऐसे में जरूरी है कि आप बारिश के मौसम में अपनी स्किन की एक्सट्रा केयर करें, जिससे की चेहरे की चिपचिपहट और गंदगी दूर हो सके

स्किन की एक्सट्रा केयर

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप त्वचा की चिपचिपाहट से छुटकारा पा सकते हैं

घरेलू उपाय की मदद से चिपचिपाहट दूर 

 मानसून में चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए दिन में 2 बार चेहरे को पानी से धोएं. चेहरे को बार-बार पानी से धोने से चिपचिपापन दूर होता है

चेहरे को धोएं 

चेहरे का चिपचिपापन दूर करने के लिए टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टोनर स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं

टोनर का इस्तेमाल करे

पपीते का स्क्रब चेहरे का चिपचिपापन दूर करने में मदद करता है.  इसके लिए पपीते के स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें

पपीते का स्क्रब

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के पसीने को सोख लेती है, जिससे त्वचा का चिपचिपापन दूर होता है.  साथ ही, इसे फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन की समस्या भी दूर होती है

मुल्तानी मिट्टी

स्किन की चिपचिपाहट दूर करने के लिए कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए कॉफी में मलाई मिलाकर स्क्रब का पेस्ट तैयार  करें और फिर इससे चेहरे और गर्दन को स्क्रब करें

कॉफी स्क्रब

एलोवेरा जेल और टमाटर का  रस मिलाकर स्क्रब का पेस्ट तैयार करें और फिर इससे चेहरे और गर्दन को मसाज करते हुए साफ करें. इस स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट होती है 

एलोवेरा और टमाटर स्क्रब

बारिश में स्किन की चिपचिपाहट और गंदगी दूर करने में ये सभी स्क्रब कारगर साबित हो सकते हैं.  इन स्क्रब का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें

जरूर करें इस्तेमाल