Gmail: हर कोई नहीं जानता ये काम की ट्रिक

जीमेल दुनियाभर में एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है. 

इसमें यूजर्स को ढेरों फीचर्स उनकी सुविधा के लिए मिलते हैं.

एक ऐसा ही फीचर ई-मेल्स को Undo करने का है.

इससे गलती से भेजे गए ई-मेल को वापस लिया जा सकता है. 

Undo Send के लिए डिफॉल्ट टाइम 5 सेकेंड का है. 

ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता कि इस टाइम को बढ़ाया जा सकता है. 

इस टाइम को बढ़ाकर 30 सेकेंड तक किया जा सकता है. 

इसके लिए यूजर्स को सेटिंग पर क्लिक करना होगा फिर सी ऑल सेटिंग्स पर जाना होगा. 

फिर Undo Send में जाकर टाइम को बढ़ा सकेंगे. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें