कितना % होने पर चार्जिंग पर लगाना चाहिए फोन?

लोग थोड़ी-थोड़ी देर पर फोन चार्जिंग पर लगाकर गलती करते हैं.

फोन जैसे-जैसे पुराना होता है, बैटरी कम देर चलने लगती है.

कम लोग जानते हैं कि फोन को कितना % होने पर चार्ज पर करना सही है.

बैटरी हेल्थ सही रहे इसलिए फोन को 20% होने पर प्लग करना चाहिए.

फोन को 80-90% तक चार्ज करने की सलाह दी जाती है.

0% तक ड्रेन हो जाए तो ये बैटरी के लिए ठीक नहीं होता है.

0% से चार्ज करने पर बैटरी बहुत हीट होने लगती है.

बैटरी को ओवरचार्ज करने से कोई बड़ा जोखिम नहीं होता है.

बैटरी लंबे समय तक चलाना है तो लोकल चार्जर इस्तेमाल न करें.