क्या और क्यों होता है मुंडन संस्कार? यहां जानें 

हिंदू धर्म में कई संस्कारों के बारे में वर्णन किया गया है.

इन्हीं में से एक मुंडन संस्कार भी होता है.

शास्त्रों के अनुसार इसे चूड़ा कर्म भी कहते हैं.

पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया कि ये आंठवा संस्कार होता है.

इसे किसी पवित्र नदी या पवित्र स्थल के किनारे किया जाता है.

सिद्ध पीठ स्थल पर इसे करवाने से इसका महत्व बढ़ जाता है.

इससे बच्चों में बल और बुद्धि का विकास होता है.

इसे लोग बड़े पैमाने पर किसी त्योहार की तरह पूरा करते हैं.

मुंडन से पहले बच्चों को कहीं दूर नहीं ले जाना चाहिए.