घर में ही उगा सकते हैं लौंग..! गार्डनिंग का है शौक तो जानिए तरीका

देशभर में इन दिनों एक बड़ी संख्या में लोग घर में होम गार्डनिंग कर रहे हैं.

गार्डनिंग के शौकीन लोग घर में ही फल-सब्जी और तमाम किचन मसाले उगा रहे हैं.

आप चाहें तो घर में आसानी से इतनी महंगी मिलने वाली लौंग भी उगा सकते हैं.

घर में लौंग उगाने के लिए सबसे पहले एक मीडियम साइज का गमला लेना होगा.

इसके बाद इस गमले में मिट्टी, थोड़ी रेत और वर्मी कंपोस्ट मिलाकर भर दीजिए.

अब नर्सरी से लाए गए अच्छी क्वालिटी के पौध रोप कर इसमें थोड़ा पानी डालिए.

ध्यान रहे गमला ऐसी जगह रखना है जहां दिन में करीब 6-8 घंटे की धूप आती रहे.

गमले में कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी ना दें, मिट्टी में केवल नमी बनाए रखें.

ऐसा करने से लगभग 4 सालों में ये पौधे फल देने लगते हैं, जो कई सालों तक फलते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें