बरसात में जरूर लगाएं ये 6 पौधे, घर में नहीं आएंगे मक्खी-मच्छर..!

बारिश का मौसम आते ही घर में मच्छर-मक्खियों का आतंक शुरू हो जाता है.

इनसे निजात पाने के लिए लोग बाजार के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं.

ईटिंगवेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ हर्बल पौधे इन्हें भागने में असरदार हैं.

औषधीय गुणों से युक्त तुलसी का पौधा मच्छर-मक्खियों को घर से दूर रखता है.

लेमन ग्रास की तीखी खुशबू से मक्खी-मच्छर और कीड़े मकोड़े घर में नहीं आएंगे.

लैवेंडर पौधे से उठने वाली खुशबू से कीट-पतंगे दूर रहेंगे और नींद अच्छी आएगी.

मक्खी और मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए आप गेंदे का पौधा लगा सकते हैं.

घर में पुदीना लगा सकते हैं, इसकी फ्रेश और स्ट्रांग गंध से मच्छर घर में नहीं आएंगे.

रोजमेरी की वुडी स्मेल के कारण मच्छर घर में आना तो दूर आसपास भी नहीं फटकेंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें