2024-25  टॉप IIT की कट ऑफ और नया फीस स्ट्रक्चर जानिए!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 17, 2024

भारत में 23 आईआईटी हैं. सभी में एडमिशन की प्रक्रिया एक ही है. किसी भी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है

आईआईटी

जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में सफल स्टूडेंट्स को जोसा काउंसलिंग के बाद किसी भी आईआईटी में सीट अलॉट की जाती है

जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जनवरी व अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई / बीटेक) का कंबाइंड रिजल्ट जारी किया है.  इसमें 56 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है 

रिजल्ट जारी किया

 इसमें सबसे ज्यादा छात्र तेलंगाना से हैं. 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं. 250284 परीक्षार्थियों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है

जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई

जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज क्वालीफाई कैंडिडेट की संख्या जारी कर दी गयी है.  जेईई मेन देने वाले 1067959 अभ्यर्थियों में से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है

कैटेगरी वाइज क्वालीफाई कैंडिडेट

  आईआईटी  से 4 साल का बीटेक करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस के तौर पर करीब 9,00,000 रुपये   जमा करने होते हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 1,25,000 रुपये होती है

फीस स्ट्रक्चर IIT खड़गपुर 

  IIT करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस करीब जनरल कैटेगरी- 9,00,000 रुपये होती हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 1,25,000 रुपये  है

आईआईटी मुंबई फीस

  IIT करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस करीब जनरल कैटेगरी 8,25,000 रुपये हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 3,20,000 रुपये है

आईआईटी मद्रास फीस

  IIT करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस करीब जनरल कैटेगरी 8,68,000 रुपये हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 1,90,000 रुपये है

आईआईटी कानपुर फीस

  IIT करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस करीब जनरल कैटेगरी 9,00,000 रुपये हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 2,50,000 रुपये है

 आईआईटी दिल्ली फीस

  IIT करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस करीब जनरल कैटेगरी 9,80,000 रुपये हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 2,50,000 रुपये है

आईआईटी भुवनेश्वर फीस

  IIT करने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को फीस करीब जनरल कैटेगरी 8,50,000 रुपये हैं. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स की फीस 2,50,000 रुपये है

आईआईटी तिरुपति फीस

आईआईटी की लाखों की फीस में ट्यूशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, एग्जाम फीस, मेडिकल चार्ज, हॉस्टल फीस आदि शामिल होती है

IIT फीस स्ट्रक्चर