Moneycontrol News July 18, 2024

By Roopali Sharma

ये 2 शेयरों ने किया बड़ा धमाल, सालभर में दोगुना कर देंगे  पैसा!

शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर आपको मालामाल कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार महंगा स्‍टॉक निवेशक की लुटिया डूबो देता है और पेनी  स्‍टॉक मालामाल कर देता है

शेयर बाजार

एक्सपर्ट्स निवेशकों को शेयर की कीमत नहीं, बल्कि कंपनी के फंडामेंटल, बिजनेस मॉडल और भविष्‍य की योजनाओं को देखकर किसी स्‍टॉक में पैसा लगाने की सलाह देते हैं

योजनाओं को देखकर

पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार ने कई मल्‍टीबैगर स्‍टॉक दिए हैं. जिन  शेयरों ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है, उनमें कुछ ऐसे शेयर भी शामिल हैं,  जिनकी कीमत 50 रुपये से कम है

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

अगर आप भी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो दो काउंटर हैं जिनमें आपको अगले 1 साल में यहां से अच्छी मूव देखने को मिल सकती है.  इनमें पहला स्टॉक है BHEL और दूसरा है आइडिया

दो दमदार शेयर

BHEL चाल पर नजर डालें तो तो 16 जुलाई को ये शेयर 5.40 रुपए यानी 1.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 320 रुपए पर बंद हुआ था

BHEL शेयर

 स्टॉक का मार्केट कैप 111,426 रुपए के आसपास है. 1 हफ्ते में ये शेयर 2.88 फीसदी टूटा है.  वहीं, एक महीने में ये शेयर 4.68 फीसदी भागा है. एक साल में इसने 247.45 फीसदी रिटर्न दिया है

स्टॉक का मार्केट कैप

जिस तरह से रिलायंस, भारती एयरटेल और भारती हेक्सा परफार्म कर रहा है.  उसको देखने हुए आइडिया काफी पिछड़ा हुआ है.  यहां से इस शेयर में तेजी आनी चाहिए

आइडिया के शेयर 

आइडिया की चाल पर नजर डालें तो 16 जुलाई के ये शेयर 0.12 फीसदी या 0.72 फीसदी की तेजी लेकर 16.80 रुपए पर बंद हुआ है. 17  जुलाई को  हाई 17.67 रुपए और 52 वीक हाई 19.18 रुपए है

आइडिया के शेयर की चाल

बाजार में ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस  ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 2 Quality Stocks में BUY की सलाह दी है

फंडामेंटल वाले शेयर