क्यों भगवान शिव को प्रिय है सावन मास, जानें कैसे पड़ा इसका नाम

श्रावण मास को सावन मास के नाम से भी जाना जाता है.

 इसे हिन्दू धर्म में पवित्र महीने के रूप में देखा जाता है.

पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं भोलेनाथ को श्रावण मास क्यों प्रिय है.

हिन्दू महीनों के नाम पूर्णिमा पर चंद्रमा को विशेष नक्षत्र में देखते हुए रखे हैं. 

5वां महीना शुरू होता है तो चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में विराजमान होते हैं. 

 यही कारण है कि इस महीने को श्रावण मास कहा जाता है.

सावन में माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति रूप में पाने के लिए व्रत रखे थे. 

इसके लिए उन्होंने सावन के महीने में घोर तपस्या भी की थी. 

इसी वजह से भगवान शिव को यह महीना अत्यंत प्रिय है.