1.25 लाख रुपये/वर्ग मीटर, नोएडा में आसमान पर जमीन के दाम

दिल्ली सटे नोएडा में प्रॉपर्टी के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. 

अब नोएडा अथॉरिटी के एक फैसले से जमीन की कीमतें और बढ़ गई हैं.

नोएडा अथॉरिटी ने लैंड अलॉटमेंट रेट्स 6 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं.

A कैटेगरी के सेक्टर्स में रेट 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं.

B, C, D और E कैटेगरी में लैंड रेट्स 87,370 रुपये से 48,110 रुपये है.

जमीनों के यह महंगे दाम नोएडा के विभिन्न पॉश सेक्टर्स में हैं.

लैंड अलॉटमेंट रेट्स बढ़ाने का फैसला अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में लिया गया. 

नोएडा में A कैटेगरी के सेक्टर्स में जमीन के रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं. 

महंगाई के कारण अथॉरिटी ने भूमि आवंटन दरें बढ़ाने का फैसला लिया है.