ना कोई मशीन ना कोई डिग्री घर का ये बिजनेस बना देगा आपको मालामाल!

Moneycontrol News July 19, 2024

By Roopali Sharma

आजकल लोगों की लाइफस्टाइल काफी तेज हो गई है और ऐसे में खाने-पीने की पैक की हुई चीजें जैसे खासतौर पर मसाले और पेस्ट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़  गई है

मसाले और पेस्ट की डिमांड

आपको ज्यादातर वेज और नॉनवेज डिश बनाने के लिए प्याज का इस्तेमाल करना ही पड़ता है. बिना प्याज के पेस्ट के खाने का टेस्ट उतना अच्छा नहीं हो पाता है

प्याज का पेस्ट

ऐसे में जिंजर गार्लिक के साथ अब लोगों में प्याज की पेस्ट की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. प्याज का पेस्ट खरीदने से उनकी काफी सारी मेहनत और उसे  बनाने में लगने वाला समय बच जाता है

प्याज की पेस्ट की डिमांड

ऐसे में आप प्याज की प्रोसेसिंग करके शानदार पेस्ट बना सकते हैं और आजकल ये बिजनेस काफी फायदा देने वाला बन गया है

शानदार बिजनेस 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है.  इसमें आप कम पैसे लगाकर मोटी कमाई भी कर सकते हैं

कम पैसे लगाकर कमाई

खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने प्याज का पेस्ट बनाने के बिजनेस पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, यह बिजनेस 4.19 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है

बिजनेस 4.19 लाख रुपये में

अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप सरकार की मुद्रा स्कीम से लोन ले सकते हैं

मुद्रा स्कीम से लोन

इसमें 1 लाख रुपये बिल्डिंग शेड बनाने और 1.75 लाख रुपये इक्विपमेंट (फ्राइंग पैन, ऑटोक्लेव स्टीम कूकर, डीजल भाट्टी, स्टरलाइजेशन टैंक, छोटे बर्तन, मग, कप आदि) पर खर्च होंगे. इसके अलावा, बिजनेस चलाने के लिए 2.75 रुपये की जरूरत होगी

बिजनेस चलाने के लिए

प्याज के पेस्ट का उत्पादन होने के बाद इसकी बेहतर तरीके से पैकिंग करें.  आजकल प्रोडक्ट डिजाइनर पैकिंग पर बिकता है, इसकी बिक्री के लिए मार्केटिंग का सहारा ले सकते है

डिजाइनर पैकिंग

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर आप पूरी क्षमता के साथ प्याज के पेस्ट का उत्पादन करते हैं तो एक साल में आप 7.50 लाख रुपये की बिक्री कर सकते हैं

कितनी होगी कमाई?

सारे खर्चे इसमें से घटा दिया जाए तो ग्रॉस सरप्लस 1.75 लाख रुपये होगा. वहीं, अनुमाति नेट मुनाफा 1.48 लाख रुपये हो सकता है

नेट मुनाफा