ये है दुनिया की सबसे अहिंसक जनजाति!

मलेशिया की माई सेमाई ट्राइब को ओरैंग दलाम के नाम से भी जानते हैं.

ये दक्षिण पूर्वी एशिया के मलय प्रायद्वीप में रहने वाली जनजाति है.

इस जनजाति में लंबे वक्त से अहिंसा का पालन होता है.

1970 से 2004 तक इस जनजाति में हत्या जैसे मामले सिर्फ 4 थे.

ये जनजाति पुनान मान्यता का पालन करती है.

इसके तहत किसी को दुखी करना गलत मानते हैं.

उन्हें लगता है अगर वो किसी को दुखी करेंगे तो उन्हें शारीरिक समस्याएं होंगी.

इसी मान्यता के कारण ये लोग हमेशा अपना खाना बांटकर ही खाते हैं.

बड़े शिकार समुदाय के अन्य लोगों में बांटते हैं, छोटी चीज परिवार में बांटते हैं.