दुनिया का सबसे पुराना ट्री हाउस, हर कोई रहना चाहेगा यहां!

एक खास नींबू के पेड़ पर यह दुनिया का सबसे पुराना ट्री हाउस है.

यूके के श्रोपशायर के पिचफोर्ड में यह ट्री हाउस 600 सालों से भी पुराना है.

हैरानी की बात यह है 17वीं सदी में बने होने के बावजूद यह आज तक टिका है.

इसमें क्वीन विक्टोरिया भी यहां मेहमान के तौर पर रह चुकी हैं.

आज इस पूरी प्रॉपर्टी को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा चुका है.

यह मशहूर ट्रीहाउस 1760 में और उसके बाद फिर 1980 में सुधारा गया था.

विशेषज्ञों का कहना है कि यह घर आने वाले कई दशकों तक कायम रहेगा.

यहां के टूर की बुकिंग केवल 2100 रूपये में की जा सकती है.

यहां सौर ऊर्जा के साथ कई आधुनिक सुविधाएं दी जाती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें