वित्त मंत्री की हर साड़ी कुछ कहती है!

Moneycontrol News July 23, 2024

By Roopali Sharma

23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट  पेश करने वाली हैं. इस दौरान वित्तीय केंद्रीय बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कई सारी घोषणाएं कर सकती हैं 

बजट

वित्त मंत्री का ये लगातार छठा बजट भाषण रहा. बजट पेश करने के लिए हर बार वह खास रंग की ड्रेस पहनकर आती हैं, जिसके पीछे कोई न कोई खास मैसेज  होता है

खास रंग की ड्रेस

आइए आज आपको बताते हैं कि पिछले 6 बार से बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण किस-किस रंग की साड़ी पहन कर आईं और उसका क्या संदेश था

क्या संदेश था

साल 2019 में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. गुलाबी रंग को ठहराव और गंभीरता का प्रतीक माना  जाता है

गुलाबी रंग की साड़ी

किसी भी शुभ काम के लिए पीले रंग को शुभ माना जाता है और साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी रंग की  साड़ी में आम बजट पेश किया था. पीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक होता  है

पीले रंग की साड़ी

साल 2021 के आम बजट के दौरान निर्मल सीतारमण ने लाल रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. लाल रंग को शक्ति और संकल्प का प्रतीक माना जाता है. उनकी साड़ी का रंग लाल और क्रीम मिक्स था

लाल रंग की साड़ी

साल 2022 में बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री ने भूरे यानी कि ब्राउन रंग की साड़ी पहनी थी. यह  रंग सुरक्षा का प्रतीक है और निर्मला सीतारमण ने इसी रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था

ब्राउन रंग की साड़ी

साल 2023 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाल और काले रंग की साड़ी में बजट पेश किया था. यह रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है

लाल & काले रंग की साड़ी

साल 2024 के अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्लू रंग की लीफ प्रिंट वाली साड़ी में नजर आईं. आपको बता दें कि नीला रंग शांति,  स्थिरता, प्रेरणा, ज्ञान और भरोसे का प्रतीक है

नीले रंग की साड़ी