आखिरकार सरकार ने टैक्सपेयर्स को दे ही दिया तोहफा!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 23, 2024

बजट

23 जुलाई को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. मोदी 3.0 के इस बजट पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं

टैक्‍स स्‍लैब  में बदलाव

इस बजट से आम आदमी को कई बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार ने बजट में टैक्स को लेकर खास ऐलान किया है. एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है

टैक्स का बोझ कम करे

पिछले करीब एक दशक से 80C, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन इस बार टैक्सपेयर्स आस लगाए बैठे हैं कि सरकार शायद इनकम टैक्स का बोझ कम करे 

NPS को प्रमोट करने के लिए

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को प्रमोट करने के लिए भी बजट 2024 में ऐलान हो सकते हैं.  न्यू इनकम टैक्स रिजीम में NPS में किए गए एंप्लॉयीज कंट्रीब्यूशन पर टैक्स बेनेफिट दिया जा सकता है

एक महीने का PF अंशदान

सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का PF अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी

नई टैक्स व्यवस्था

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन को बढ़ा दिया  है

स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट

स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ी स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़कर 75 हजार हुई

ब्याज पर टैक्स छूट लिमिट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट 2024 पेश करने जा रही हैं. सरकार बचत खाते के ब्याज पर टैक्स छूट लिमिट को बढ़ाकर 25000 रुपये कर सकती है

ओल्ड टैक्स रिजीम में 

ओल्ड इनकम टैक्स रिजीम के तहत मौजूदा समय में टैक्सपेयर्स को 3 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता  है