घड़ी के विज्ञापनों में टाइम हमेशा 10:10 ही क्यों दिखाया जाता है?

घड़ियों को हमेशा 10 बजकर 10 मिनट पर इसलिए दिखाया जाता है

क्योंकि इस वक्त पर घड़ी सिमिट्रिकल नजर आती है.

समरूपता का ध्यान मनोविज्ञान की दृष्टि से रखा जाता है.

इंसान को वो चीजें देखना ज्यादा पसंद होती हैं जो सिमिट्रिकल हो.

10:10 के समय सुइयां सबसे ज्यादा संतुलित नजर आती हैं.

10:10 घड़ियों के विज्ञापन में दिखाने का एक कारण है स्माइली.

10:10 समय को ध्यान से देखने पर लगता है कि घड़ी मुस्कुरा रही है.

ग्राहकों को सकारात्मक संदेश जाता है और विज्ञापन पॉजिटिव लगता है.

10:10 पर घड़ी में 'V' का साइन बनता दिखता है, जो विक्ट्री का होता है.