बजट में बल्ले-बल्ले! जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 23, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट  पेश हो गया है. संसद में पेश किया जो उनका बतौर वित्त मंत्री लगातार सातवां बजट है

बजट

बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनसे चीजों के दाम कम या अधिक हो सकते हैं. इस बार कुछ प्रोडक्ट सस्ते और कुछ महंगे हो सकते हैं

चीजों के दाम में बदलाव

बजट से सस्ते होने वाले प्रोडक्ट की गिनती में सोना, चांदी, कैंसर की दवाई, कपड़े, जूते, मोबाइल फोन, चार्जर आदि सस्ते हो जाएंगे

ये प्रोडक्ट होंगे सस्ते 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है. मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं,  उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है

इलाज में बड़ी राहत

वित्त मंत्री ने महिलाओं को भी बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर दी है. इससे सोने और चांदी से बनने वाले  गहने सस्ते हो जाएंगे

सोने और चांदी  के गहने सस्ते 

वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर भी टैक्स कम किया है

मोबाइल फोन और चार्जर

सरकार ने स्टील और कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई है. सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई  है

स्टील और कॉपर 

वहीं बजट से महंगे होने वाले प्रोडक्ट की गिनती में  हवाई जहाज से यात्रा करना भी पड़ेगा महंगा 

हवाई जहाज

सरकार ने सिगरेट पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है. इसका मतलब है कि तम्बाकू से बनी चीजों के दाम भी बजट के बाद बढ़  जाएंगे

सिगरेट के दाम बढ़े

सरकार ने प्लास्टिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई है. इसका मतलब है कि प्लास्टिक से बनी चीजों के दाम भी बजट के बाद बढ़ सकते हैं

प्लास्टिक प्रोडक्ट्स  

सोलर सेल या फिर सोलर मॉड्यूल बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोलर ग्लास पर भी टैक्स बढ़ा है. इसका मतलब है कि सोलर सिस्टम लगवाना अब थोड़ा महंगा हो सकता है

सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा भारी