खतरनाक हो सकते हैं ये बुरे क्राइम रेट वाले हॉलिडे डेस्टिनेशन!

दुनिया के कई शहर फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं जो सुरक्षित नहीं हैं.

खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन होने के बाद भी न्यूजीलैंड इस सूची में 8वें स्थान पर है.

मोरक्को 7वें स्थान पर है, जहां क्राइम इंडेक्स दर 48.7 है.

कनाडा का सुरक्षा स्कोर केवल 3.14 है इसलिए यह 6वें स्थान पर है.

पांचवे स्थान पर वेस्टइंडीज समूह का जमैका देश आता है.

फ्रांस जैसा देश भी इस सूची में 2.40 स्कोर के साथ 4वें स्थान पर है.

स्वीडन को 10 से केवल 2.05 सुरक्षा स्कोर मिला है और वह तीसरे स्थान पर है.

अमेरिका का भी सुरक्षा स्कोर काफी कम है और पुलिसवाले भी कम है.

दक्षिण अफ्रिका सबसे जोखिम भरा देश है, इसका सेफ्टी स्कोर 10 में से 0.81 है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें