बारिश के मौसम में फोन को कैसे रखें सेफ?
मानसून में फोन में पानी जाने का खतरा रहता है.
फोन के लिए वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करना जरूरी है.
वाटरप्रूफ पाउच से भी फोन को सेफ रखा जा सकता है.
कोशिश करें कि बारिश के दौरान फोन को बैग में ही रखें.
बारिश से लौटें हों तो फोन को सूखी जगह पर रख दें.
फोन पर अच्छी क्वालिटी का स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाएं
खराब स्क्रीन प्रोटेक्टर डिस्प्ले में पानी घुसा सकता है.
तूफान के दौरान फोन को ऑफ करना सेफ रहता है.
फोन पानी से बचाने के लिए ब्लूटूथ यूज करें.