बरसात में घर को कैसे रखें फ्रेश-क्‍लीन

दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें और नमी को अंदर आने से रोकें.

कमरे में ताजगी बनाए रखने के लिए रूम फ्रेशनर का प्रयोग करें.

फर्श को नियमित रूप से साफ करें और नमी व गंदगी को हटाते रहें.

ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर हवा में नमी को नियंत्रित करें.

ताजे फूल घर पर लाएं ताकि कमरे में नैचुरल खुशबू बनी रहे.

फर्नीचर की नियमित सफाई करें और धूल-गंदगी से बचें.

कपड़ों को धूप में सुखाएं ताकि उनमें नमी और दुर्गंध न रहे.

रसोई में जब भी खाना पकाएं, उसके बाद साफ भी कर दें.

ताजगी बनाए रखने के लिए वेंटिलेशन की व्यवस्था रखें.