मिलिए दुनिया के 8 सबसे विशालकाय सांपों से ...

आकार, भार और ज़हर को लेकर अलग-अलग सांपों को जाना जाता है 

दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा है, जो 8 मीटर लंबा होता है और इसका वज़न 2.5 क्विंटल है 

बोआ सांप भी विशालकाय सांप है, जो नमी वाली जगहों पर रहता है 

कोबरा भी अपने बड़े शरीर और ज़हर की वजह से जाना जाता है, ये छोटे जानवरों- चिड़ियों को निगल लेता है

किंग स्नेक का भी नाम विशालकाय सांपों में मौजूद है, जो सिर्फ जंगलों में ही देखे जाते हैं

मांबा सांप को अपने तीखे ज़हर के लिए तो जाना जाता है लेकिन ये विशालकाय भी होते हैं 

इसके बाद अजगर का नाम आता है, जो विषैला तो नहीं होता लेकिन अपने बल से शिकार करता है

रैटलस्नेक भी काफी लंबे सांप होते हैं, ये ज़हरीले नहीं होते पर रेंगते बहुत तेज़ हैं 

विशालकाय सांपों में वाइपर भी शामिल है, इने शिकार करने का तरीका काफी खास होता है.