तगड़ी कमाई के लिए ब्रोकरेज के स्टॉक्स पर लगाएं दांव!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 25, 2024
बाजार की चाल कैसी भी हो, बाजार चढ़े या गिरे लेकिन कमाई का मौका कभी भी हाथ से नहीं जाता. स्टॉक्स से यूं ही कमाई होती रहे
शेयर बाजार की चाल
ब्रोकरेज फर्मों ने मारुति सुजुकी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर पर दांव लगाया है. वहीं गोदरेज कंज्यूमर के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने सतर्क रहने की सलाह दी है
शेयर पर दांव लगाया
यूपी सरकार ने हाइब्रिड कारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने का ऐलान किया है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी का कहना है कि इस फैसले का मारुति सुजुकी को काफी लाभ हो सकता है
मारुति सुजुकी को लाभ
बाजार से और ज्यादा कमाई करनी है तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं
पोर्टफोलियो में शामिल करें
ब्रोकरेज ने मारुति सुजुकी के शेयर को 15,100 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि यूपी सरकार ने हाइब्रिज व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन फीस को माफ करने का फैसला लिया है
मारुति सुजुकी के शेयर
कंपनी अभी कई और हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने वाली है. मारुति की कुल बिक्री का 11 फीसदी यूपी से आता है. वहीं यूपी में मारुति का मार्केट शेयर 44 फीसदी है
मारुति का मार्केट शेयर
ब्रोकरेज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को 5,390 रुपये से बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दिया है
Supreme Industries शेयर
हाउसिंग, कैपेटिल एक्सपेंडिचर और एग्री थीम के लिए यह कंपनी एक अच्छा दांव है. वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान इसके EPS ग्रोथ 25% से अधिक रहने का अनुमान है
ग्रोथ का अनुमान
ब्रोकरेज ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,079 रुपये का टारगेट तय किया है