कम पैसों में शुरू करें सबसे अनोखा बिजनेस जिसकी है विदेशों में बड़ी डिमांड!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 25, 2024

आज हम आपको एक ऐसा अनोखा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. जिसमें आप आसानी से करोड़पति बन सकते है. यह एक ऐसा बिजनेस है. जिसकी देश-विदेश में दिनों दिन डिमांड बढ़ती जा रही है

बिजनेस आइडिया

 हम आपको बालों के बिजनेस के बारे मे जानकारी देंगे. दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस भी कर रहे हैं. भारत में भी बालों का बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम बनाया जा सकता है

बालों का बिजनेस  

हमारे देश से हर साल करीब 40 लाख डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं. साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ था

 बाल सप्लाई

सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ो रुपये में है. गावों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं. बालों की क्वालिटी के हिसाब से दाम तय होता है. कुछ बालों को 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच खरीदा जाता है

झड़े बालों की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता से 90% चीन में बेचे जाते हैं. कहा जाता है कि गुजरात के बालों की सबसे ज्यादा मांग रहती है. इसकी वजह ये है कि वहां के बाल मजबूत और चमकदार होते हैं

बालों की सबसे ज्यादा मांग

कंघी से झड़े बालों को ट्रांसप्लांट करने, विग बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. झड़े बालों को साफ कर कैमिकल में रखा जाता है

बालों का इस्तेमाल

बालों की विग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. माना जाता है कि दुनियाभर में बालों का 22 हजार 500 करोड़ का कुल कारोबार है और हर साल यह बढ़ता जा  रहा है

500 करोड़ का कारोबार

साल 2014 में तिरुपति मंदिर से ही 220 करोड़ के बालों की बिक्री हुई. 2015 में तिरूमाला तिरुपति देवास्थान ने श्रृद्धालुओं के बालों का ई-ऑक्शन कर 74 करोड़ रुपये जुटाए थे

बालों की बिक्री