पृथ्वी का एकमात्र ज्योतिर्लिंग जहां हर रात को सोने आते हैं महादेव!

मप्र के खंडवा जिले में ॐ के आकार की पहाड़ी बनी है.

जहां पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का मंदिर स्थित है.

12 ज्योतिर्लिंगों में मप्र स्थित ओंकारेश्वर का चौथा स्थान है.

हिंदू धर्म में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को लेकर कई मान्यताएं हैं.

कहा जाता है महादेव तीनों लोक का भ्रमण कर हर रात यहां सोने आते हैं.

 अन्य मान्यता है यहां जल चढ़ाए बिना व्यक्ति की हर तीर्थ यात्रा अधूरी है.  

महाकाल की भस्म आरती की तरह ओंकारेश्वर की शयन आरती विश्व प्रसिद्ध है.

मान्यता ये भी है कि यहां महादेव माता पार्वती के साथ चौसर खेलते हैं. 

इसलिए रात में चौपड़ बिछाते हैं और सुबह ये बिखरी मिलती है.