मानसून में इस तरह करें Hair Care, बाल रहेंगे सॉफ्ट और शाइनी!

Moneycontrol News July 25, 2024

By Roopali Sharma

बरसात के मौसम में बालों का झड़ना या डल नजर आना कॉमन है. नमी, गंदगी और कभी- कभी ड्राइनेस तक परेशान करती है. बरसात के दौरान हेयर केयर को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

मानसून में हेयर केयर

बालों को साफ रखने के लिए शैंपू करना बहुत जरूरी है. सिर में जमी गंदगी को इस तरीके से आसानी से साफ किया जा सकता है. हेयर केयर में ऑयलिंग और क्लीनिंग बेहद जरूरी है

बालों पर शैंपू करना

ऐसा कहा जाता है कि हमें मानसून में रोजाना बालों पर शैंपू करना चाहिए. गंदगी और पसीना मिलकर डैंड्रफ पैदा करते हैं जिससे बाल झड़ने लगते हैं

मानसून में शैंपू करना

एक्सपर्ट कहते हैं कि जिनके बाल छोटे हैं वे रोजाना मानसून में शैंपू कर सकते हैं. पर हार्ड शैंपू को यूज न करें. इसकी जगह देसी चीजों से बने शैंपू को बालों में लगाया जा सकता है

हार्ड शैंपू को यूज न करें

जिनके बाल लंबे होते हैं वे अल्टरनेट तरीके से सिर धो सकते हैं. हफ्ते में एक दिन छोड़कर या 3 से 4 बार ही शैंपू करना चाहिए

लंबे बालों पर शैंपू

 कंडीशनर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंडीशनर सिर पर लगने के बजाय सिर्फ बालों पर ही लगे. बालों पर कंडीशनर लगाने के बाद बाल धो लें

कंडीशनर करें इस्तेमाल 

बाल धोने के बाद पहले तो खुद ही बालों से पानी को निकलने दें और बाद में तौलिए से इन्हें धीरे धीरे पोछें. अगर आप जल्दी या गलत तरीके से बाल पोछेंगे तो इससे बालों के झड़ने का खतरा बढ़ जाएगा

ऐसे सुखाएं बाल

मानसून में बालों की देखभाल करने के लिए एलोवेरा जैसी देसी चीजों का मास्क लगाएं. खानपान का ध्यान रखें जिसमें हरी सब्जियों का सेवन और ज्यादा पानी पीना शामिल है

ध्यान रखें ये बातें