जादूगरनी थी ये महिला, दिमाग की शक्ति से हिला देती थी सामान!

रूस की नीना कुलागिना का जन्म 1926 को हुआ था.

उनका मानना था कि शक्तियां उन्हें उनकी मां से मिली हैं.

जब वो ज्यादा गुस्से में होती हैं तब वो चीजें हिला पाती हैं.

ऐसा करने के लिए कई बार उन्हें मेडिटेशन करना पड़ता था.

फोकस मिलने पर उनकी रीढ़ की हड्डी और आंखों में भयंकर दर्द होता था.

नीना से जुड़ा सबसे फेमस प्रयोग साल 1970 में रूसी वैज्ञानिकों ने किया.

उन्होंने पाया कि नीना का दावा कुछ हद तक ठीक है.

एक मेंढक पर उनकी शक्तियों का प्रयोग किया गया. उन्होंने उसकी धड़कनें रोक दी थीं.

दुनियाभर में उनकी शक्तियों को लेकर काफी विवाद है. 1990 में उनकी मौत हो गई थी.