9 नेचुरल तरीकों से घर से दूर रखें चूहे

पेपरमिंट ऑयल को रूई में भिगोकर चूहों के आने वाली जगहों पर रखें.

अगर घर के कोनों में तेजपत्ता रख दें तो इससे चूहे दूर भाग जाएंगे.

घर में यहां-वहां नेफ्थलीन बॉल्स रख दें तो चूहे नहीं आएंगे.

चूहों को भगाने के लिए आप फिनायल से घर में पोछा लगाएं.

प्‍याज और लहसुन की कलियों को चूहों के रास्तों में रख दें.

पुदीना की पत्तियों को पीस लें और पानी में घोल कर स्‍प्रे कर दें.

घर में पालतू बिल्ली पाल लें, चूहे खुद ब खुद आना बंद कर देंगे.

आप एक स्‍प्रे बोतल में कपूर और पानी को घोल बनाएं और स्‍प्रे करें.

रात में चूहे आते हैं तो नाले के पास लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें.