गुणों की मशीन है कीचड़ में खिलने वाला ये पिंक फूल

हमारे आसपास कई तरह के फूल पाए जाते हैं.

इन्हीं में से एक फूल कमल का भी है.

ये फूल औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

आयुर्वेद डॉक्टर चंद्रप्रकाश दीक्षित बताते हैं कि,

कमल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.

ये सूजन कम करने में कारगर होते हैं.

हाइपरटेंशन में भी ये कारगर माना जाता है.

मसूड़ों के संक्रमण के इलाज में भी ये असरदार है.

इस फूल को सिर के पास रखने से अच्छी ​नींद आती है.