चेहरे की डार्क पिग्मेंटेशन को खत्म करेगी यह चीज

स्किन डार्कनेस को कम करने के लिए कई घरेलु उपचार हैं.

एप्पल साइडर विनेगर को डार्क पैच पर लगा सकते हैं. 

इसे लगाने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें. 

एलोवेरा जेल भी आपके पिगमेंटेड एरिया को सही कर सकती है.

ग्रीन टी का भी यूज पिगमेंटेशन को सही करने के लिए किया जाता है. 

काली चाय का पानी भी आप यूज कर सकते हैं.

कच्चा दूध को भी आप कॉटन की मदद से स्किन पर लगा सकते हैं.

मसूर दाल का पेस्ट भी हाइपरपिग्मेंटेशन को खत्म कर सकता है. 

टमाटर का पेस्ट आपकी डल स्किन को निखार सकता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें