ये होगा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे. क्या है खासियतें

उत्तर प्रदेश को देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे मिलेगा.

बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है.

इसकी कुल लंबाई 296 किलोमीटर है.

यह पूरा एक्सप्रेसवे सोलर एनर्जी पर काम करेगा.

इसके लिए 1700 हेक्टेयर सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा.

इसके लिए यूपी में जमीन भी तय कर दी गई है.

यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा में खत्म होता है.

यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा में खत्म होता है.

इससे जालौन और झांसी के लिए भी रास्ते निकाले गए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें