अगर काट ले सांप तो न करें झाड़-फूंक, झट से अपनाएं ये खास उपाय!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 27, 2024

बरसात का मौसम चल रहा है और इस समय सांप-बिच्छू और कई जहरीले कीड़ों का खौफ बढ़ जाता है

बरसात का मौसम

हर समय बिल में घुसे रहने वाले ये विषैले जानवर बारिश के मौसम में बिलों से बाहर निकलकर घूमने लगते हैं. खासतौर पर गांवों में तो आए दिन सांप देखने को मिल जाते हैं

विषैले जानवर

बारिश के मौसम में सांप के काटने की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसे में अगर जरा सी भी लापवाही बरती जाए तो जान जाना लगभग तय है

सांप के काटने की घटनाएं

सांप के काटने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए लेकिन फिर भी अगर तुरंत थोड़ी सी फर्स्ट एड ले ली जाए तो इलाज के वक्त बचने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है. तो चलिए आज इसी के बारे में बात करते हैं

सावधानी बरतें

अगर किसी को सांप काटता है तो काटने वाली जगह पर तेज दर्द के साथ सूजन आ जाती है. शरीर में अकड़न और कंपकंपी होने लगती है और उल्टी आने लगती है. शरीर की त्वचा का रंग भी बदलने लगता है और पलके झपकने लगते हैं

 शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

अगर किसी को सांप काट ले तो उस व्यक्ति के शरीर में जहर फैलने से रोकने के लिए उसे तुरंत ढेर सारा घी पिलाएं ताकि उसे उल्टी हो जाए. उसे उल्टी करवाने के लिए आप उसे 10 से 15 बार गुनगुना पानी भी पिला सकते हैं

सांप काटने पर क्या करें

अगर मौके पर कंटोला की सब्जी उपलब्ध हो तो उसे तुरंत पीसकर घाव पर लगा दें. इससे जहर का असर कम होता है, साथ ही इंफेक्शन भी नहीं फैलता 

तुरंत करें ये उपाय

किसी व्यक्ति को सांप काटने पर जितनी जल्दी हो अस्पताल लेकर भागें. अगर घाव वाली जगह से ब्लीडिंग हो रही है तो उसे रोकने की कोशिश ना करें, खून को बहने दें

जल्द अस्पताल लेकर जाएं 

सांप काटने पर अस्पताल में एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे सांप के जहर का असर खत्म होता है. कोशिश करें कि मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल में ये इंजेक्शन दिया जा सके

इलाज है मददगार