ठंड, बारिश और धूप… तीनों एक साथ होती है यहां

भीषण गर्मी और उमस में घूमने लायक केवल बर्फीली जगह ही नहीं होती है.

भारत के कई ऐसे राज्य हैं जो गर्मी में आपको राहत दे सकते हैं. 

यह जगह दार्जिलिंग है, जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. 

दार्जिलिंग अपनी विशेष चाय के लिए जाना जाता है. 

यहां बारिश, धूप और ठंड एक साथ होती है. 

दार्जिलिंग का मॉल रोड भी काफी मशहूर है.

यहां आपको कम बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल मिल जाएंगे. 

दार्जिलिंग पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन और बस की सुविधाएं हैं. 

दार्जिलिंग का नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें