बारिश के मौसम में AC को कौन से मोड में चलाना चाहिए? 

भारत में इस वक्त ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. 

बारिश के मौसम में लोगों को उमस भी काफी परेशान करती है. 

क्योंकि मानसून में हवा में नमी का स्तर बढ़ जाता है. 

ऐसे में AC को ‘ड्राई’ या ‘डीह्यूमिडिफाई’ मोड में चलना चाहिए.

ये मोड तापमान को काफी कम किए बिना हवा में नमी को कम करने में मदद करता है.

ड्राई मोड में AC चलाने से आम तौर पर कूल मोड की तुलना में कम एनर्जी की खपत होती है. 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कंप्रेसर धीमी गति से चलता है.

ज्यादा ह्यूमिडिटी कमरे को वास्तविक से ज्यादा गर्म महसूस करा सकती है. 

नमी को कम करके, ड्राई मोड ज्यादा आरामदायक रहने की जगह बनाने में मदद करता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें