ओल्ड पेंशन स्कीम का वापस आना क्यों लगभग नामुमकिन?

ओपीएस को लेकर केंद्रीय वित्त सचिव ने बड़ा बयान दिया है.

टीवी सोमनाथन ने कहा है कि इसे वापस लाना वित्तीय रूप से संभव नहीं है.

उनका कहना है कि यह निजी नौकरी वालों के लिए नुकसानदेह होगा.

बकौल सोमनाथन, नेशनल पेंशन स्कीम को संशोधित करने का प्रयास हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए बनी एक कमिटी अभी अपना काम कर रही है

एनपीएस पर सुझाव देने के लिए पिछले साल इस कमिटी का गठन हुआ था.

इस कमिटी की अगुआई वित्त सचिव के पास ही है.

सचिव का कहना है कि एनपीएस को लेकर कई सुझाव मिले हैं.

इनमें रिटर्न की स्थिरता, एक तय पेंशन और डीए जैसी व्यवस्था शामिल है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें