पौधा है या दवाओं का कारखाना, पथरी कर देता है गायब

कम पानी पीने की वजह से पथरी का सामना करना पड़ता है

ऐसे में पथरचट्टा बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

डॉ. प्रभात कुमार ने इसके फायदों के बारे में बताया है.

पत्थरचट्टा को आयुर्वेद में पाषाण भेद भी कहा जाता है.

इसका मतलब पत्थर को भी भेदने वाला होता है.

ये 0.5-2.5 एमएल के पथरी को आसानी से पिघला देता है.

बवासीर की समस्या में भी इसे असरदार माना जाता है.