OMG! घर पर ही उगा सकते हैं इतना महंगा फल

Moneycontrol News July 29, 2024

By Roopali Sharma

 एवाकाडो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद  है. एवाकाडो में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं

कमाल के फायदे 

एवाकाडो काफी महंगा फल है. हर दिन एक एवाकाडो खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है साथ ही यह एंटी-एजिंग की तरह भी काम करता है

बेहद महंगा फल

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बाजार में बिकने वाले एवाकाडो को आसानी से घर पर उगा सकते हैं

घर में ऐसे उगाएं एवाकाडो

एवाकाडो का पेड़ लगभग 30 फीट तक लंबा बढ़ता  है, इसलिए इसे गमले में लगाने के बजाए जमीन में लगाना सही होता है.  इस पेड़ को बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत होती है

पर्याप्त जगह की जरूरत

एवाकाडो का पौधा लगाने  के लिए बीज को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अब छोटे पॉट या पॉलीथीन में मिट्टी के साथ कॉकपीट मिक्स बनाकर उसमें बीज डाल दें. रोजाना पानी दें कुछ दिनों पर जड़ आ जाएगी

बीज से बनाएं पौधा

जब बीज पौधा बन जाए तो इसकी मिट्टी तैयार करें. एवाकाडो का पौधे के लिए रेतीली मिट्टी अच्छी होती है. मिट्टी के साथ खाद मिक्स कर लें

पौधा लगाने का तरीका

एवाकाडो के पेड़ के लिए नमी बेहद जरूरी है लेकिन ज्यादा पानी नहीं होना चाहिए, जैसे ही मिट्टी सूखने लगे तो पानी डाल दें

पर्याप्त पानी दें पौधे को

एवाकाडो के पेड़ को बढ़ाने के लिए धूप बेहद जरूरी है. पौधे को कम से कम 7 से 8 घंटे की धूप चाहिए होती है

धूप है बेहद जरूरी 

 बीज से फल बनने में लगभग 3-5 साल लगते हैं, लेकिन अगर जैविक खाद और इस तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो यह समय कम हो सकता है

फल आने का समय