रतनइंडिया के शेयर लगातार तूफानी तेजी के साथ दमदार  रिटर्न!

Moneycontrol News July 30, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो रतनइंडिया पावर के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

रतनइंडिया पावर के शेयर

 इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है. 29 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 2.31 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 16.49 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी के शेयरों में गिरावट

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,855 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 21.13 रुपये और 52-वीक लो 4.67 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

तिमाही नतीजों के अनुसार रतनइंडिया पावर ने Q4FY24 में 914 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की, जबकि Q4FY23 में यह आंकड़ा 901 करोड़ रुपये था

नेट सेल्स दर्ज

कंपनी ने 2024 में 10666 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि Q4FY23 में इसे 483 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था

नेट प्रॉफिट दर्ज किया

जून 2024 तक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास रतनइंडिया पावर में 4.38 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, REC लिमिटेड के पास कंपनी में 1.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है

हिस्सेदारी

पिछले एक महीने में रतनइंडिया पावर के शेयरों में 6% की गिरावट आई है.  हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 53 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

तगड़ा रिटर्न दिया

इस साल अब तक कंपनी के शेयर 79 फीसदी भाग चुके हैं. इस शेयर ने सिर्फ 1 साल में 230 फीसदी और 5 साल में करीब 1180 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

 शेयर में तूफानी तेजी