पूरे शरीर की तेजी से पिघल जाएगी चर्बी..! सीढ़ी चढ़ते-उतरते करें ये एक्सरसाइज

आजकल की अनहेल्दी जीवनशैली के चलते मोटापे की परेशानी तेजी से बढ़ी है.

इस गंभीर परेशानी से निजात पाने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करना बेस्ट ऑप्शन है.

कई लोगों में यह गलत धारणा है कि फिटनेस का मतलब सिर्फ जिमिंग करना ही है.

आप चाहें तो सीढ़ी चढ़ने-उतरते के कुछ तरीकों से भी मोटापे को तेजी से घटा सकते हैं.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जितनी तेजी से संभव हो, सीढ़ियों पर चढ़ें और उतरें.

यह एक हाई इन्टेन्सिटी इंटरवल ट्रेनिंग है, इसे करने से कैलोरी तेजी से बर्न होती है.

रोज 30 मिनट दौड़कर सीढ़ी चढ़ने-उतरने से 500 कैलोरी तक बर्न हो सकती है.

सीढ़ियों पर इनक्लाइन पुश-अप्स, ट्राइसेप डिप्स, लंजेस और स्टेप-अप्स करें.

इस तरह की नियमित प्रैक्टिस से कार्डियोवस्कुलर हेल्थ में भी सुधार आता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें