हमारे हिंदू धर्म तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना गया है.

हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा हर घर में होती है.

क्या आप जानते हैं, तुलसी कितने प्रकार की होती है?

आज हम आपको यहां बतायेंगे तुलसी के क्या प्रकार हैं.

हमारे यहां तुलसी दो प्रकार की पाई जाती है.

 इनके नाम रामा तुलसी और श्यामा तुलसी है.

इन दोनों को आसानी से पहचाना जा सकता है.

रामा तुलसी का रंग उज्जवल और हरा होता है.

श्यामा तुलसी का रंग गहरा बैंगनी होता है.

घरों में दोनों ही तरह के तुलसी के पौधे लगाए जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें