भारत के किस राज्य को कहते हैं 'अंडे की टोकरी'?

अंडे ज्यादातर लोगों के खाने-पीने का अहम हिस्सा बन चुके हैं

यही वजह है कि अंडे की डिमांड और सप्लाई अपने देश में काफी ज्यादा है

क्या आप जानते हैं कि देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा अंडे का उत्पादन होता है

दक्षिण भारत में मौजूद आंध्र प्रदेश में अंडे का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है 

यही वजह है कि आंध्र प्रदेश को भारत की 'अंडे की टोकरी' भी कहते हैं

इस राज्य से ही सबसे ज्यादा मछली-मांस और अंडे का एक्सपोर्ट भी होता है

अंडे के अलावा आंध्र प्रदेश में चावल का भी उत्पादन अच्छी मात्रा में होता है 

बिरयानी के स्वाद के लिए मशहूर आंध्र प्रदेश को 'चावल का कटोरा' भी कहते हैं

आंध्र प्रदेश लेबर फोर्स भागीदारी के मामले में भी देश में शीर्ष स्थान रखता है