इन लक्षणों को एसिडिटी या गैस न समझे, हो सकता है चुपके से लीवर में कैंसर 

Moneycontrol News July 31, 2024

By Roopali Sharma

हेपेटाइटिस बी लिवर से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी है. यह बीमारी हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण फैलती है

खतरनाक बीमारी

इस बीमारी की वजह से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह बीमारी कैंसर का भी कारण बन सकती है

कैंसर का कारण

 गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट ने बताया कि हेपेटाइटिस बी और सी में कैंसर होने के चांस काफी अधिक है

चांस काफी अधिक

 गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट के मुताबित भारत में 100 में 5 मरीज हेपेटाइटिस बी और सी की वजह से कैंसर के शिकार हो रहे हैं

कैंसर के शिकार

इसके अलावा भारत में कुल मरीजों की बात करें तो 3.3 प्रतिशत हेपेटाइटिस बी के और हेपेटाइटिस सी के 1.5 प्रतिशत मरीज हैं

कितने प्रतिशत हैं मरीज

इस बीमारी में वजन अचानक से कम होने लगना, शरीर में थकान, कमजोरी, नाखूनों का पीला रंग होना, आंखों में पीलापन दिखना आदि लक्षण शामिल हैं

क्या हैं लक्षण

जब शरीर में पीलिया हो जाती है. यह लिवर कैंसर का पहला लक्षण है.अगर इन सब बीमारियों ने आपको घेर लिया है तो लिवर कैंसर की जांच करा लीजिए

कैंसर की जांच करवाएं

 पोषक तत्वों से भरपूर कई सुपरफूड्स हैं, जिन्हें अपनी डाइट में नियमित रूप से शामिल किया जा सकता है.  इससे न केवल लिवर स्वस्थ रहेगा, बल्कि कई समस्याओं से भी बचाव हो पाएगा

हेल्दी डाइट