इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को फेंकने की गलती कभी ना करें!

Moneycontrol News August 01, 2024

By Roopali Sharma

टी बैग्स को काफी हेल्दी ड्रिंक माना जाता है. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है. इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं. मौसमी बीमारियों के  साथ-साथ क्रोनिक बीमारियों से भी बचाता है

टी बैग्स

कई लोग वजन कम करने के लिए ग्रीन ड्रिंक पीते हैं. हालांकि, टी बैग्स को एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है

टी बैग्स का इस्तेमाल

टी बैग्स का घर की कुछ समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रीयूज कर सकते हैं. यकीन मानिए टी बैग्स को यूज करने के इन तरीकों के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएं

रीयूज करने का तरीका 

बर्तनों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए सबसे पहले बर्तन को गर्म पानी में डाल दें. अब इस पानी में टी बैग्स डालें और फिर गंदे बर्तन को रात भर इसी पानी में रहने दें. अगली सुबह बर्तन को धो लें और चमचमाता हुआ बर्तन पाएं

साफ कर सकते हैं बर्तन

अगर आप चाहें तो आप टी बैग्स को एयर फ्रेशनर की तरह भी  यूज कर सकते हैं. यूज्ड टी बैग्स को धूप में सुखाने के बाद इसमें अपने  फेवरेट तेल की कुछ ड्रॉप्स डालें और होममेड एयर फ्रेशनर यूज करें

एयर फ्रेशनर की तरह यूज

अगर आपके मुंह में छाले निकल आए हैं तो आप यूज्ड टी बैग को फ्रिज में रख दें और फिर ठंडे टी बैग को छाले वाली जगह पर लगाएं

छाले से छुटकारा

कभी-कभी फ्रिज से अजीब सी महक आने लगती है. अगर आप भी फ्रिज से आने वाली इस  महक को दूर करना चाहते हैं तो फ्रिज के किसी भी कोने में यूज्ड टी बैग्स  रख दें और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें

दूर होगी फ्रिज की स्मेल

टी बैग्स को एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है. लेकिन आप बचे हुए ग्रीन टी बैग्स को बताए गए इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं

इन तरीकों से इस्तेमाल